प्रेस विज्ञप्ति |
||||||
दिनांक 18 दिसंबर 2018 |
||||||
छत्तीसगढ़ राज्य के नवर्निवाचित मान. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज अपराह्न लगभग 3.00 बजे छत्तीसगढ़ विधान सभा पहुंचे। इस अवसर पर उनके साथ केबिनेट मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, श्री ताम्रध्वज साहू एवं वरिष्ठ सदस्य श्री चरणदास महंत भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज विधान सभा परिसर स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में विधान सभा के निर्धारित प्रपत्रों की पूर्ति की एवं हेल्प-डेस्क में अपना छायाचित्र भी कराया। मान. मुख्यमंत्री के कक्ष में केबिनेट मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव एवं श्री ताम्रध्वज साहू तथा अन्य विधायकगण सर्वश्री चरणदास महंत, अमरजीत भगत, मोहन मरकाम, कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय एवं देवेन्द्र यादव ने भी विधानसभा के निर्धारित प्रपत्रों की पूर्ति करके अपने छायाचित्र खिचवायें। मान. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने विधान सभा परिसर के सेन्ट्रल हॉल में लगे संत गुरू घासीदास जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उनके साथ केबिनेट मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव एवं श्री ताम्रध्वज साहू तथा श्री चरणदास महंत सहित सभी मान. विधायकों ने भी संत गुरू घासीदास जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। इसके पूर्व विधानसभा भवन पहुंचने पर विधानसभा सचिव श्री चन्द्र शेखर गंगराड़े ने माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, केबिनेट मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव एवं श्री ताम्रध्वज साहू तथा श्री चरणदास महंत एवं सभी मान. विधायकों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। इस अवसर पर विधानसभा के वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। |
||||||