प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 17 सितम्बर 2018

- विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने "गणेशोत्सव" पर विधान सभा आवासीय परिसर में की पूजा अर्चना

- दिव्यांग एवं मूकबधिर बच्चों ने आयोजित कार्यक्रम में दी अपनी प्रस्तुति

 

छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने दिनांक 16 सितम्बर 2018 को विधान सभा आवासीय परिसर में सायं उत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित गणेशोत्सव में पहुंचकर विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना कर सायंकालीन आरती में भाग लिया तथा इस अवसर पर उत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में (1) कपोलवाणी संस्था, सुंदर नगर, रायपुर (2) आकांक्षा दिव्यांग स्कूल, अवंति विहार, रायपुर एवं (3) सेवा निकेतन संस्था, छेरीखेड़ी, रायपुर के मूकबधिर एवं दिव्यांग बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी। श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने कार्यक्रम उपरांत बच्चों की प्रशंसा की साथ ही प्रदेशवासियों के सुख, शांति, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। उन्होंने विधान सभा परिसर में इस तरह के आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि - इस तरह के आयोजन हमें आपस में जोड़ते हैं एवं इससे आपसी मेल जोल एवं सौहार्द का वातावरण निर्मित होता है। इस अवसर पर विधान सभा के सचिव श्री चन्द्र शेखर गंगराड़े, समिति के पदाधिकारी एवं विधान सभा आवासीय परिसर के निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।