प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 11 दिसंबर 2018

- विधान सभा भवन में पंचम विधान सभा के नवनिर्वाचित मान.सदस्यों के लिए स्वागत-कक्ष (हेल्प-डेस्क) 12 दिसंबर 2018 से प्रारम्भ होगा

चुनावी नतीजों के बाद छत्तीसगढ़ राज्य की पंचम विधान सभा के नवनिर्वाचित मान.सदस्यों के लिए छत्तीसगढ़ विधान सभा भवन में दिनांक 12 दिसंबर 2018 से स्वागत-कक्ष (हेल्प-डेस्क) तैयार किया गया है । इस स्वागत कक्ष (हेल्प-डेस्क) में पंचम विधान सभा के लिए नवनिर्वाचित मान.सदस्यों को विधान सभा भवन एवं परिसर की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने के साथ मान.सदस्यों से समस्त आवश्यक प्रपत्रों की पूर्ति कराई जाएगी ।