प्रेस विज्ञप्ति |
दिनांक 11 दिसंबर 2018 |
चुनावी नतीजों के बाद छत्तीसगढ़ राज्य की पंचम विधान सभा के नवनिर्वाचित मान.सदस्यों के लिए छत्तीसगढ़ विधान सभा भवन में दिनांक 12 दिसंबर 2018 से स्वागत-कक्ष (हेल्प-डेस्क) तैयार किया गया है । इस स्वागत कक्ष (हेल्प-डेस्क) में पंचम विधान सभा के लिए नवनिर्वाचित मान.सदस्यों को विधान सभा भवन एवं परिसर की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने के साथ मान.सदस्यों से समस्त आवश्यक प्रपत्रों की पूर्ति कराई जाएगी । |