राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जंयती के अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र का आयोजन

 

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जंयती के अवसर को समारोह पूर्वक मनाये जाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र दिनांक 02 एवं 03 अक्टूबर 2019 को आहूत किया गया था। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित इस दो दिवसीय विशेष सत्र में कुल 05 घंटे 32 मिनट तक केवल गांधी जी के व्यक्त्वि एवं कृतित्व पर ही चर्चा हुई।

चूंकि उक्त विशेष सत्र केवल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को ही समर्पित था अतः सर्वप्रथम सम्पूर्ण वातावरण गांधीमय हो इस हेतु गांधी जी पर केन्द्रित विधानसभा सचिवालय द्वारा प्रकाशित एक प्रकाशन “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी - व्यक्तित्व ही नहीं अपितु विचाराधारा’’ संकलित की गई एवं समस्त सम्माननीय सदस्यों को वितरित की गई ताकि प्रकाशन में संकलित लेख व आलेख सभा में सदस्यों को चर्चा के दौरान सहायक हो।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर यह आयोजन सम्पूर्ण भारत देश में एक अनोखा आयोजन था और देश में छत्तीसगढ़ इस तरह का आयोजन करने वाला प्रथम राज्य बना। इस अवसर पर सर्वप्रथम सम्पूर्ण वातावरण गांधीमय लगे इस हेतु समस्त माननीय सदस्यों एवं छत्तीसगढ़ के राज्यसभा व लोकसभा के सांसदों को एक ही रंग के कोसे के पैजामा/कुर्ता/जैकेट सिलवाकर दिये गये इसी तरह माननीय महिला सदस्यों को भी कोसे की साड़ी, जैकेट/सलवार सूट, जैकेट प्रदाय किये गये।

इस आयोजन का प्रारंभ 02 अक्टूबर 2019 को प्रातः 10.00 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की एवं लाल बहादुर शास़्त्री जी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित करने से प्रारंभ करते हुए पश्चात प्रातः 10.00 से 10.30 तक पद्मश्री डॉ. भारती बंधु, रायपुर द्वारा गांधी जी के प्रिय भजनों की प्रस्तुति दी गई। इसके ठीक पश्चात महात्मा गांधी जी पर जारी स्टाम्पस एवं चित्रों की विशाल प्रदर्शनी भी लगवाई गई जिसका उद्घाटन छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके के कर कमलों से हुआ। भजनों के कार्यक्रम के समापन के पश्चात् इस गरिमामयी अवसर की स्मृतियों को चिरस्थाई बनाने के उद्देश्य से दोपहर 01.45 बजे समस्त माननीय सदस्यों, छत्तीसगढ़ राज्य के माननीय सांसदों एवं पत्रकारगणों के पृथक-पृथक समूह छायाचित्र लिये गये।

उक्त अवसर पर विधानसभा सचिवालय स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुकर्जी प्रेक्षागृह में श्री टीकम जोशी, नई दिल्ली द्वारा एकल नाटक “कस्तूरबा के गांधी’ का मंचन किया गया।

दो दिवसीय विशेष सत्र की श्रृखंला में द्वितीय दिवस अर्थात 03 अक्टूबर 2019 को समस्त माननीय सदस्यों को विधानसभा सचिवालय स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुकर्जी प्रेक्षागृह में एक कार्यक्रम आयोजित करते हुए माननीय अध्यक्ष महोदय की ओर से स्मृति चिन्ह “गांधीजी की बस्ट” एवं गांधी चरखा भेंट किये गये । इसके पश्चात् सायं 04 बजे से श्री लक्ष्मी दास, पूर्व अध्यक्ष खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग तथा सदस्य कार्यकारिणी समिति गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति का व्याख्यान भी आयोजित किया गया था। पश्चात डॉ. अपूर्वानंद, प्राध्यापक, दिल्ली विश्वविद्यालय के द्वारा भी व्याख्यान प्रस्तुत किया गया ।

उपरोक्त समस्त आयोजनों के बाद सायं 06 बजे से छत्तीसगढ राज्य की सुप्रसिद्ध पंडवानी गायिका पद्मविभूषण डॉ. (श्रीमती) तीजन बाई द्वारा पंडवानी प्रस्तुत की गई।

 

छायाचित्र (फोटो गैलरी)

राष्ट्रपिता की 150वीं जयंती पर मान. सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट 03.10.2019

छत्तीसगढ़ विधान सभा के विशेष सत्र में सदन की कार्यवाही के छायाचित्र  02.10.2019

विधानसभा परिसर स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुकर्जी प्रेक्षागृह में श्री टीकम जोशी, नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन पर केन्द्रित नाटक "कस्तूरबा के गांधी" का मंचन 02.10.2019

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित  दिनांक 02.02.2019

प्रेस विज्ञप्ति
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित 02.10.2019
छत्तीसगढ़ विधान सभा के विशेष सत्र में सदन की कार्यवाही के छायाचित्र 02.10.2019
विधानसभा परिसर स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुकर्जी प्रेक्षागृह में आज सायं श्री टीकम जोशी, नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन पर केन्द्रित नाटक "कस्तूरबा के गांधी" का मंचन किया गया 02.10.2019
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर गांधी जी के जीवन पर केन्द्रित व्याख्यान 03.10.2019

राष्ट्रपिता की 150वीं जयंती पर मान. सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट

पंडवानी गायिका श्रीमती तीजन बाई ने दी प्रस्तुति 03.10.2019

सभा की कार्यवाही

02 अक्टूबर 2019
03 अक्टूबर 2019