प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 02 अक्टूबर 2019

-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित

 

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर प्रातः 10.00 बजे विधान सभा परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधान मंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर मान. राज्यपाल महोदया सुश्री अनुसुईया उइके, मान. विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मान. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, मान. नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक ने श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर मंत्रि परिषद के मान. सदस्य, मान. सांसद, विधान सभा सचिव श्री चन्द्र शेखर गंगराडे, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री महादेव प्रसाद पांडेय, मान. विधायक एवं गणमान्य जन उपस्थित थे ।

इस अवसर पर पद्मश्री डॉ. भारती बंधु द्वारा गांधी जी के भजनों की प्रस्तुति दी गई। भजनों की प्रस्तुति के पश्चात् पदमश्री डॉ. भारती बंधु का मान. राज्यपाल महोदया सुश्री अनुसुईया उइके, मान. विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मान. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने शाल,श्रीफल देकर सम्मानित किया।

पश्चात् सेन्ट्रल हाल के समक्ष लॉंन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्रों की प्रदर्शनी का मान. राज्यपाल महोदया सुश्री अनुसुईया उइके, मान. विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मान. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने उद्घाट्न कर अवलोकन किया। इस अवसर पर विधान सभा परिसर में खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, हस्तशिल्प कला, माटीकला बोर्ड तथा अन्य विभागों की प्रदर्शनी भी लगायी गयी है।