प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 31 अक्टूबर 2020

- “राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के अवसर पर प्रमुख सचिव श्री चन्द्र शेखर गंगराड़े ने विधान सभा सचिवालय में शपथ दिलायी.

- सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं श्रीमती इंदिरा गांधी को किये श्रद्धा सुमन अर्पित

-“राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के अवसर पर आज विधान सभा सचिवालय में विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री चन्द्र शेखर गंगराड़े ने पूर्वान्ह 11.00 बजे विधान सभा परिसर स्थित सेन्ट्रल हॉल में वरिष्ठ अधिकारियों को शपथ दिलायी तथा कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सचिवालय के शाखा प्रभारियों द्वारा अपने कक्षों/शाखाओं में अधीनस्थ कर्मचारियों को शपथ दिलायी गयी। साथ ही लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती एवं भारत की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर विधान सभा परिसर स्थित सेन्ट्रल हॉल में प्रतिष्ठापित उनके तैल चित्रों पर विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री चन्द्र शेखर गंगराड़े एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये।