प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 30 नवम्बर,2019

- विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के लिए विधायक श्री मनोज मंडावी ने किया नामांकन पत्र दाखिल.

छत्तीसगढ़ विधान सभा के उपाध्यक्ष पद के लिए पूर्व मंत्री एवं भानुप्रतापपुर विधान सभा क्षेत्र से निर्वाचित मान. विधायक श्री मनोज मंडावी ने आज छत्तीसगढ़ विधान सभा में, विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री चन्द्र शेखर गंगराडे़ के कक्ष में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । इस अवसर पर मान. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, मान. संसदीय कार्यमंत्री श्री रविन्द्र चैबे, मान. गृहमंत्री मान. श्री ताम्रध्वज साहू, मान. नगरीय प्रशासन मंत्री डा. शिवकुमार डहरिया, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री मान. श्री अमरजीत भगत, मान. शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह, मान. उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, मान. महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेडिया एव मान. विधायकगण उपस्थित थे ।

 

मान. विधायक श्री मनोज मंडावी ने विधान सभा उपाध्यक्ष पद पर अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत करने के बाद विधान सभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत से विधान सभा स्थित उनके कक्ष में सौजन्य भेंट की। यहां यह उल्लेखनीय है कि विधान सभा के उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि दिनांक 01 दिसम्बर 2019 को दोपहर 12.00 बजे तक  निर्धारित है

 

श्री मंडावी ने 09 सेट में अपना नामांकन दाखिल किया उन्हें कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, बसपा एवं छत्तीसगढ़ जोगी कांग्रेस के भी सदस्यों का समर्थन प्राप्त है और इन दलों के मान. सदस्य उनके प्रस्तावक एवं समर्थक हैं:-

01. प्रथम सेट के प्रस्तावक मान. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं समर्थक गृह मंत्री मान. श्री ताम्रध्वज साहू,

02. द्वितीय सेट के प्रस्तावक मान. नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक एवं समर्थक मान. सदस्य श्री बृजमोहन अग्रवाल

03 तृतीय सेट के प्रस्तावक मान. सदस्य श्री धरमजीत सिंह एवं समर्थक मान. सदस्य श्री प्रमोद शर्मा

04. चतुर्थ सेट के प्रस्तावक मान. सदस्य श्री केशव प्रसाद चन्द्रा एवं समर्थक मा. सदस्य श्रीमती इंदु बंजारे,

05. पंचम सेट के प्रस्तावक मान. संसदीय कार्यमंत्री श्री रविन्द्र चैबे एवं समर्थक मान. नगरीय प्रशासन मंत्री  डॉ शिव कुमार डहरिया

06. छठवें सेट के प्रस्तावक मान. स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव एवं समर्थक मान. सदस्य श्री गुरूदयाल बंजारे

07. सातवें सेट के प्रस्तावक मान. सदस्य श्री सत्यनारायण शर्मा एवं समर्थक मान. सदस्य श्री रामपुकार सिंह

08. आठवें सेट के प्रस्तावक मान. सदस्य श्री अजय चन्द्राकर एवं समर्थक मान. सदस्य श्री नारायण प्रसाद चंदेल

09. नवें सेट के प्रस्तावक मान. सदस्य श्रीमती देवती कर्मा एवं समर्थक  डॉ लक्ष्मी ध्रुव है।