प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 30 अगस्त 2018

माननीय विधान सभा अध्यक्ष का विधान सभा सचिवालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अभिनंदन

विधान सभा सचिवालय परिवार द्वारा विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल का अभिनंदन समारोह श्यामा प्रसाद मुकर्जी प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय अध्यक्ष महोदय का स्वागत विधान सभा सचिव श्री चन्द्रशेखर गंगराडे के साथ ही अधिकारी कर्मचारियों द्वारा पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर किया गया । सचिव छत्तीसगढ़ विधान सभा ने स्वागत भाषण में कहा कि गत 04 वर्षों में माननीय अध्यक्ष द्वारा विधान सभा के सफल संचालन के साथ ही सचिवालय प्रमुख के रूप में अधिकारी कर्मचारियों की पदक्रम सूची के प्रकाशन एवं उसके आधार पर पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त किया और इसी का परिणाम है कि गत 01 वर्ष में 100 से अधिक पदोन्नतियां विभिन्न पदों पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की की गयी है। इस लंबित कार्य को पूर्ण करने में माननीय अध्यक्ष महोदय ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए निर्देश प्रसारित किए ।


कार्यक्रम के परिप्रेक्ष्य में श्री दिनेश त्रिवेदी, अवर सचिव, श्री जी.एस.मूर्ति, संचालक, श्री आर.के. अग्रवाल, उप सचिव, तथा  डॉ सत्येन्द्र तिवारी,अपर सचिव द्वारा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल द्वारा विधान सभा संचालन में तथा विधान सभा सचिवालय के कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण में की गयी पहल का उल्लेख करते हुए अपने विचार व्यक्त किए ।


कार्यक्रम में माननीय अध्यक्ष ने सचिवालय परिवार को उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यदि कर्मचारी अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से करते हैं तो उन्हें उनके अधिकार अवश्य मिलते हैं, इनमें कभी विलंब होना संभावित है लेकिन कठिन परिश्रम का फल अवश्य ही प्राप्त होता है । उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश की सर्वोच्च पंचायत विधान सभा के संचालन में सचिव तथा उनकी पूरी टीम का सहयोग आवश्यक होता है । इस अवसर पर उन्होंने अपने कुछ संस्मरण भी सुनाएं । श्री एस.के.राय अपर सचिव ने आभार प्रदर्शन किया ।