प्रेस विज्ञप्ति |
दिनांक 29 अक्टूबर 2020 |
- ईद-मिलाद-उन-नबी पर मान. विधान सभा अध्यक्ष का बधाई संदेश |
- छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने प्रदेशवासियों को ईद-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद दी है । अपने संदेश में डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि-आज ही के दिन पैगम्बर हजरत मोहम्मद का जन्म हुआ था । जिन्होंने ऊंच-नीच के भेदभाव को मिटाकर समानता का संदेश दिया था । उन्होंने कहा कि-हम इंसानियत की भावना को विकसित करके संसार को भाई-चारे का संदेश दे सकते हैं । इस अवसर पर डॉ. महंत ने मुस्लिम समाज का आह्वान किया कि-वे प्रदेश में सौहार्द्र एवं सद्भावना के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के सर्वांगीण विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दें।
|