प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 29 अगस्त 2020

--संविधान भवनों से नहीं भावनाओं से बचेगा-श्रीमती सोनिया गांधी.
-लोकतंत्र की भावना विधान सभा भवन में निहित-मान. विधान सभा अध्यक्ष.
-शीघ्र पूरा होगा विधान सभा का नवीन भवन-मान. मुख्यमंत्री
-नवीन विधान सभा भवन, छत्तीसगढ़ का भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न.

(अन्य छायाचित्रों के लिए यहाँ क्लिक करें)

 

छत्तीसगढ़ विधान सभा भवन का भूमिपूजन कार्यक्रम आज नवा रायपुर स्थित सेक्टर-19 में सांसद श्रीमती सोनिया गांधी, सांसद श्री राहुल गांधी द्वारा वर्चुअल उपस्थिति में एवं मान. विधान सभा अध्यक्ष  डॉ चरण दास महंत एवं मान. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, मान. नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक, मान. लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, मान. संसदीय कार्यमंत्री श्री रविन्द्र चैबे, मान. विधान सभा उपाध्यक्ष श्री मनोज सिंह मंडावी की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ । इस अवसर पर मंत्री-परिषद के मान. सदस्य, मान. संसदीय सचिव, मान. विधायकगण, मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन श्री आर.पी. मंडल, विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री चन्द्र शेखर गंगराडे़, छत्तीसगढ़ शासन के वरिष्ठ अधिकारी, विधान सभा सचिवालय के अधिकारी/ कर्मचारी, प्रबुद्धजन तथा मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

 

नवा रायपुर में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्रीमती सोनिया गांधी ने कहा कि-आज नए विधान सभा भवन का शिलान्यास हो रहा है इसके लिए छत्तीसगढ़ की समस्त जनता को बहुत-बहुत बधाई । उन्होने कहा कि-छत्तीसगढ़ राज्य बने 20 साल हो गए हैं लेकिन विधान सभा का नया भवन अब बन रहा है । संसद एवं विधान सभाएं लोकतंत्र के पवित्र मंदिर हैं इन्ही मंदिरों से हमारे लोकतंत्र की रक्षा होती है लेकिन याद रखना होगा कि हमारा संविधान भवनों से नहीं भावनाओं से बचेगा ।

 

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में मान. विधान सभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत ने कहा कि-विधान सभा प्रजातंत्र का सर्वोच्च मंदिर होता है । लेकिन छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद नयी राजधानी की परिकल्पना साकार हुई । मंत्रालय का निर्माण हुआ और विधायिका अर्थात विधान सभा की दूरी अधिक होने के कारण कार्यपालिका और विधायिका के कार्यो के पूर्ण होने में थोड़ी असुविधा महसूस हो रही थी, इसलिए लोकतंत्र की भावना को अक्षुण रखने के दृष्टिकोण से नवा रायपुर में नवीन विधान सभा भवन के भमिपूजन हेतु आज आधार शिला रखी गयी । डॉ महंत ने विश्वास व्यक्त किया कि विधान सभा का कार्यकाल समाप्त होने के पूर्व नवीन विधान सभा भवन का निर्माण पूर्ण कर लिया जायेगा और नवीन विधान सभा भवन में विधान सभा का सत्र आयोजित किया जा सकेगा ।

 

इस अवसर पर मान. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि-29 अगस्त का दिन इतिहास में स्वर्णिम दिवस के रूप में याद किया जाता है, क्योंकि 29 अगस्त 1947 को भारत के संविधान सभा की प्रारूप समिति का गठन किया गया था और डॉ भीमराव अम्बेडकर को इस प्रारूप समिति का अध्यक्ष बनाया गया था । इस दृष्टि से आज का दिन अत्यन्त महत्वपूर्ण है । उन्होने कहा कि-छत्तीसगढ़ राज्य बना और हमारे पुरखों का सपना पूरा हुआ । मंत्रालय, विभागाध्यक्ष कार्यालय एवं सरकारी आवास बनने के बाद भी नयी राजधानी में बसाहट नही हो सकी । इसलिए सरकार का यह प्रयास है कि शीघ्र ही नवीन विधान सभा भवन का निर्माण हो एवं राज्यपाल निवास, मुख्यमंत्री निवास एवं मंत्रियों तथा अधिकारियों के लिए आवास बनाये जाये जिससे नवा रायपुर में बाजार, अस्पताल, स्कूल एवं अन्य सुविधाओं का निरंतर विकास हो सके । उन्होने आश्वस्त किया कि नवीन विधान सभा का भवन का निर्माण कार्य जल्द पूरा कर लिया जायेगा ।

 

इसके पूर्व लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने स्वागत उद्बोधन दिया ।

 

संसदीय कार्यमंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने मान. श्री राहुल गांधी जी द्वारा प्रेषित संदेश का वाचन किया ।

 

विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री चन्द्र शेखर गंगराडे़ ने अंत में सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ।