प्रेस विज्ञप्ति |
दिनांक 29 मई 2021 |
-विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने छत्तीसगढ़ के पूर्व विधायक एवं मंत्री डॉ. शक्राजीत नायक के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया । |
छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने छत्तीसगढ़ के पूर्व विधायक एवं मंत्री डॉ. शक्राजीत नायक के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। अपने शोक संदेश में डॉ. महंत ने कहा कि-डॉ. नायक मृदुभाषी, मिलनसार, कुशल प्रशासक एवं संवेदनशील जन-प्रतिनिधि थे। वे किसानों के सच्चे हितैषी एवं शुभचिंतक थे । उन्होने जिम्मेदार जन-प्रतिनिधि के रूप में सदैव अपने क्षेत्र एवं प्रदेश की समस्याओं को सदन में उठाया और उनके निराकरण के लिए सदैव तत्पर रहे । उनका निधन प्रदेश के राजनीतिक परिदृष्य के लिये अपूरणीय क्षति है। डॉ. महंत ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की। उल्लेखनीय है कि डॉ.नायक पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे और रायपुर के निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था, जहाँ आज उनका निधन हो गया। |