प्रेस विज्ञप्ति |
||
दिनांक 28 अगस्त 2020 |
||
-विधान सभा की त्रैमासिक शोध पत्रिका “विधायन’’ के नवीन अंक का विमोचन -छत्तीसगढ़ विधान सभा पर केन्द्रित लघु “वृत्तचित्र’’ (Documentary Film) का भी हुआ विमोचन -मान. अध्यक्ष, मान. मुख्यमंत्री, मान. नेता प्रतिपक्ष एवं मान. राजस्व मंत्री ने किया पुस्तक एवं डी.वी.डी. का विमोचन |
||
-छत्तीसगढ़ विधान सभा परिसर स्थित विधान सभा अध्यक्ष मान. डॉ. चरण दास महंत के कक्ष में आज छत्तीसगढ़ विधान सभा की शोध पत्रिका “विधायन’’ के नवीनतम अंक का विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, मान. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, मान. नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक, मान. राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल एवं विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री चन्द्र शेखर गंगराडे़ ने विमोचन किया। “विधायन’’ छत्तीसगढ़ विधान सभा की त्रैमासिक प्रकाशित होने वाली शोध पत्रिका है। उल्लेखनीय है कि अविभाजित मध्य-प्रदेश में शोध पत्रिका “विधायनी’’ का प्रकाशन होता था। छत्तीसगढ़ राज्य गठन के पश्चात् छत्तीसगढ़ विधान सभा में “विधायन’’ नाम से पत्रिका का प्रकाशन वर्ष-2001 से प्रारंभ हुआ । विगत 10 वर्षो से इस पत्रिका का प्रकाशन स्थगित था। विगत् 01 वर्ष से मान. विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत की रूचि, निर्देश एवं मार्गदर्शन पर अब नियमित रूप से “विधायन’’ के प्रकाशन का कार्य प्रारंभ किया गया है। “विधायन’’ के जिस अंक का आज विमोचन किया गया है। वह “पर्यावरण’’ पर केन्द्रित है। वर्तमान समय में विश्व व्यापी महामारी कोरोना ने पूरे विश्व को झकझोर दिया है। ये संकट प्रकृति एवं पर्यावरण के साथ मानव द्वारा लम्बे समय तक की जाने वाली लापरवाही एवं छेड़छाड का परिणाम है। इस बात को ध्यान में रखते हुए विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने “विधायन’’ का वर्तमान अंक “पर्यावरण’’ पर केन्द्रित करने हेतु निर्देशित किया था। मान. विधान सभा अध्यक्ष की मंशा के अनुरूप इस अंक में पर्यावरण, प्रदूषण, ओजोन परत एवं ग्रीन हाऊस जैसे विषयों पर देशभर के वरिष्ठ विशेषज्ञों के उच्च स्तरीय लेख प्रकाशित किये गये है।
आज के इस विमोचन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधान सभा पर केन्द्रित लघु वृत्तचित्र (Documentary
film) का भी विमोचन किया गया। |
||