प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 28 अगस्त 2020

-नवीन विधान सभा भवन, छत्तीसगढ़ के भूमिपूजन कार्यक्रम की तैयारियों का विधान सभा अध्यक्ष ने लिया जायजा

- विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने आज नवा रायपुर में दिनांक 29 अगस्त को नवीन विधान सभा भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम स्थल का अवलोकन किया। डॉ. महंत ने भूमिपूजन कार्यक्रम स्थल में हो रही तैयारियों का जायजा लिया और लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, विधान सभा उपाध्यक्ष श्री मनोज सिंह मंडावी एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि उक्त कार्यक्रम श्रीमती सोनिया गांधी जी एवं श्री राहुल गांधी जी के द्वारा संपन्न होगा। कार्यक्रम में मान. विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, मान. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, मान. नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक, मान. लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, मान. संसदीय कार्यमंत्री श्री रविन्द्र चौबे, मान. विधान सभा उपाध्यक्ष श्री मनोज सिंह मंडावी की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। इस अवसर पर मान. सांसदगण, मान. संसदीय सचिव, मान. विधायकगण एवं विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री चन्द्र शेखर गंगराडे़ भी उपस्थित रहेगें।