प्रेस विज्ञप्ति |
||
दिनांक 28.01.2022 |
||
-छत्तीसगढ़ विधान सभा में मान. विधायकों एवं उनके निज सहायकों ने आनलाईन प्रश्नों की सूचना संबंधी प्रशिक्षण में भाग लिया. -छत्तीसगढ़ विधान सभा ने लेस पेपर की ओर बढ़ाया एक और कदम |
||
छत्तीसगढ़ विधान सभा के मान. विधायकगण अब आगामी बजट सत्र, 2022 के दौरान प्रश्नों की सूचनाएं ऑनलाईन जमा कर सकेंगे। इस हेतु विधान सभा परिसर स्थित समिति कक्ष में मान. विधायकों एवं उनके निज सहायकों के लिए एन. आई. सी. रायपुर के माध्यम से एक प्रशिक्षण-सत्र का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण सत्र में मान. विधायकों को आनलाईन प्रश्न जमा करने संबंधी सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक विषयों पर जानकारी दी गयी। आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में जो मान. विधायक एवं उनके निज सहायक भौतिक रूप से कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं थे, वे आनलाईन के माध्यम से प्रशिक्षण सत्र में सम्मिलित हुए। आनलाईन प्रश्न जमा करने के लिए एक नवीन वेब एप्लीकेशन डॉ अशोक कुमार होता,एसआईओ,एन.आई.सी. के मार्गदर्शन में तैयार किया गया है। उक्त वेब एप्लीकेशन के माध्यम से मान. सदस्यों द्वारा सुगमतापूर्वक ऑनलाईन प्रश्नों की सूचनाएं प्रस्तुत की जा सकेगी। आज के कार्यक्रम में मान. विधायकगण, उनके निज सहायक, विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री चन्द्रशेखर गंगराड़े एवं एन.आई.सी. के तकनीकी निदेशक श्री सत्येश शर्मा, ज्योति शर्मा ,वैज्ञानिक बी,सौरभ दुबे,वैज्ञानिक सी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। |
||