प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 27 नवम्बर,2019

- अमेरिकी कौन्सुलेट श्री राबर्ट पौलसन हाऊजर ने विधान सभा अध्यक्ष मान. डॉ. चरण दास महंत से की सौजन्य भेंट

अमेरिकी कौन्सुलेट मुंबई के राजनीतिक मामलों के वाइस कौंसल श्री राबर्ट पौलसन हाऊजर ने आज विधान सभा भवन में विधान सभा अध्यक्ष मान. डॉ. चरण दास महंत से उनके विधान सभा स्थित कक्ष में सौजन्य भेंट की। विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने श्री राबर्ट पौलसन हाऊजर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। श्री राबर्ट पौलसन हाऊजर ने विधान सभा की कार्यवाही का अवलोकन भी किया।