प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 27 अगस्त 2021

गुजरात के प्रतिनिधि मण्डल ने विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत से की भेंट.
संसदीय कार्यप्रणाली तथा सांस्कृतिक परंपराओं को विकसित करने पर हुआ व्यापक विचार-विमर्श

भारत सरकार के उच्च शिक्षा एवं मानव संसाधन विभाग के द्वारा विविधता में एकता, राष्ट्रीय एकता की भावना, संस्कृति एवं परांपराओं को विकसित करने तथा आपसी जुड़ाव की भावना में अभिवृद्धि हेतु ’’एक भारत श्रेष्ठ भारत’’ योजनांतर्गत गुजरात का 15 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल दिनांक 26 से 30 अगस्त, 2021 तक 05 दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर है । प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व गुजरात विधान सभा के अध्यक्ष मान. श्री राजेन्द्र भाई त्रिवेदी कर रहे हैं ।

अपने प्रवास के प्रथम दिवस आज गुजरात के प्रतिनिधि मण्डल ने पूर्वान्ह 11 बजे छत्तीसगढ़ विधान सभा परिसर स्थित मुख्य समिति कक्ष में छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डॉ.  चरणदास महंत से भेंट की । इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मान. विधायक सर्व श्री सत्यनारायण शर्मा, श्री धनेन्द्र साहू, श्री बृजमोहन अग्रवाल, श्री धर्मजीत सिंह, विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री चन्द्र शेखर गंगराड़े तथा विधान सभा एवं मान. अध्यक्ष के सचिव श्री दिनेश शर्मा भी उपस्थित थे। इसके पूर्व विधान सभा परिसर पहुंचने पर छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने गुजरात विधान सभा के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र भाई त्रिवेदी का पुष्प-गुच्छ भेंट कर स्वागत किया । गुजरात विधान सभा के प्रतिनिधि मण्डल में गुजरात के मान. विधायक सर्व श्री ब्रिजेश मेरजा, श्री जिग्नेश कुमार सेवक, श्री अश्विन भाई कोटवाल, श्रीमती गेनिबेन ठाकोर, डॉ. आशाबेन पटेल, श्रीमती निमिषाबेन सुथार, श्री बाबू भाई पटेल, श्री आनंद भाई चैधरी, श्री राकेश भाई शाह, श्री जगदीश विश्वकर्मा एवं गुजरात विधान सभा के सचिव श्री डी.एम. पटेल भी सम्मिलित हैं ।

आज विधान सभा परिसर में संपन्न हुई बैठक में दोनों राज्यों के प्रतिनिधि मण्डल के बीच संसदीय कार्यप्रणाली, संसदीय परंपराओं, दोनों राज्यों की संस्कृति एवं परंपराओं तथा दोनों राज्यों में विकास से संबंधित विभिन्न पहलूओं पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया । दोनों राज्यों के विधान सभा अध्यक्षों ने दोनों राज्यों की विधान सभा में संसदीय कार्यप्रणाली एवं संसदीय परंपराओं में नवाचार संबंधी विचारों का आदान-प्रदान किया और उन्हें सशक्त तथा मजबूत बनाने के लिए एक दूसरे की संस्कृति रहन-सहन एवं आचार विचार को आत्मसात करने पर जोर दिया । गुजरात विधान सभा के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि मण्डल के 15 मान. सदस्यों ने विधान सभा परिसर में सदन हॉल एवं सेन्ट्रल हॉल का भी अवलोकन किया एवं विधान सभा परिसर की सुंदरता तथा रखरखाव की प्रशंसा की ।

बैठक के पश्चात् छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने गुजरात विधान सभा अध्यक्ष श्री राजेन्द्र भाई त्रिवेदी एवं प्रतिनिधि मण्डल का शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया । गुजरात विधान सभा अध्यक्ष श्री राजेन्द्र भाई त्रिवेदी ने भी गुजरात प्रदेश की ओर से ’’सरदार पटेल’’ की प्रतिकृति डॉ. चरण दास महंत को भेंट की एवं शाल श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया ।

गुजरात विधान सभा अध्यक्ष ने ’’एक भारत श्रेष्ठ भारत’’ योजना के तहत् डॉ. चरणदास महंत एवं छत्तीसगढ़ के विधायकों के एक प्रतिनिधि मण्डल को गुजरात आने का निमंत्रण दिया जिसे छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने स्वीकार करते हुए शीघ्र गुजरात दौरे की स्वीकृति दी ।