प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 27 अप्रैल 2020

कोरोना महामारी हेतु छत्तीसगढ़ विधान सभा सचिवालय में कंट्रोल रूम की स्थापना

 

दिनांक 21 अप्रैल, 2020 को मान. लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश बिरला जी की राज्य विधान मंडलों के पीठासीन अधिकारियों के साथ हुई वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान लिये गये निर्णय के अनुसार लोक सभा सचिवालय में सांसदों/विधायकों के प्रयासों में समन्वय एवं सहयोग करने के लिये नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसका उद्देश्य सांसदों/विधायकों और आम जनता के बीच शीघ्र सम्पर्क स्थापित करने में मदद करना है । तद्नुसार मान. अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधान सभा डा. चरणदास महंत के निर्देशानुसार विधान सभा सचिवालय में भी एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसके प्रभारी अधिकारी श्री जी.एस. मूर्ति, अपर सचिव होंगे, उनका मोबाइल नं. 9425202043 एवं ई-मेल secycgvs@rediffmail  है । इसके अतिरिक्त श्री सुभाष डोबले, स्टाफ आफिसर से मोबाइल नं. 9425508825 तथा श्री ओम प्रकाश साय से मोबाइल नं. 9907106479 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

इस कंट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली समस्याओं को उनके निराकरण में समन्वय एवं सहयोग हेतु संबंधित राज्य की विधान सभाओं में स्थापित कंट्रोल रूम को आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजा जायेगा तथा अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ से संबंधित प्राप्त होने वाली समस्याओं के निराकरण हेतु राज्य शासन के संबंधित विभागों/जिलाधीश को आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजा जायेगा एवं समस्याओं के निराकरण हेतु पहल की जायेगी