प्रेस विज्ञप्ति

रायपुर, दिनांक 25 अगस्त, 2025


- ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस के समापन समारोह में सम्मिलित हुए लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला
_विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह दो दिवसीय सम्मेलन में हुए शामिल

- प्रथम निर्वाचित भारतीय स्पीकर श्री वीर विट्ठल भाई पटेल जी के शताब्दी वर्ष समारोह के अवसर पर दिल्ली विधानसभा में आयोजित दो दिवसीय ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस के समापन दिवस के प्रथम सत्र में आज पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती मीरा कुमार ने "विट्ठल भाई पटेल:भारतीय संविधान एवं विधाई संस्थानों के निर्माण में भूमिका" विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।

आज के द्वितीय सत्र में केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्री श्री किरेन रिजिजू ने "कृत्रिम बुद्धिमत्ता(AI) में पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करना और शासन पर भरोसा" विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।

कॉन्फ्रेंस के समापन समारोह में दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष श्री विजेंदर गुप्ता, संसदीय कार्य मंत्री श्री प्रवेश साहिब, दिल्ली की मान. मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किए। समापन समारोह के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष मान. श्री ओम बिरला थे।

दो दिवसीय उक्त आयोजन में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधानसभा सचिव श्री दिनेश शर्मा एवं मान. अध्यक्ष के सचिव श्री विक्रम सिसोदिया भी उपस्थित थे।