प्रेस विज्ञप्ति |
|
दिनांक 25 जनवरी, 2019 |
|
- गणतन्त्र दिवस के अवसर पर माननीय विधान सभा अध्यक्ष का संदेश |
|
छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने प्रदेशवासियों को गणतन्त्र दिवस के अवसर पर शुभकामनायें देते हुये कहा कि-गणतन्त्र दिवस हमारा राष्ट्र पर्व है,पिछले 70 वर्षों मे हम देशवासियों ने हमारे संविधान के प्रति अनंत आस्था प्रकट कि है,हमारा भारतीय संविधान केवल कानून का एक ग्रंथ नहीं है अपितु हमारे देश कि स्वतन्त्रता के लिए समर्पित हमारे स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों एवं देश भक्तों कि आशाओं एवं आकांक्षाओ का वह दीप है जिसके प्रकाश मे हमारा देश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है । डॉ महंत ने यह भी कहा कि-भारतीय गणतन्त्र कि सात दशकों कि गौरवशाली यात्रा मे यह स्पष्ट परिलक्षित होता है कि जन-गण अर्थात हमारे देश के नागरिकों ने अपने समक्ष आई प्रत्येक चुनौतियों का पूरी क्षमता के साथ मुक़ाबला किया है । भारतीय लोकतन्त्र कि अपराजेय संकल्प शक्ति को देख कर हम गर्व से कह सकते है-सारे जहां से अच्छा,हिन्दोस्ता हमारा । इस अवसर पर मान.विधान सभा अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों से अपेक्षा की है कि राज्य के नागरिकगण अपने राष्ट्रीय दायित्वों की पूर्ति हेतु और अधिक सजग और समर्पित होंगे जिससे हमारा राष्ट्र प्रगति पथ पर द्रुत गति से अग्रसर होगा । |
|
|
|