प्रेस विज्ञप्ति |
||
दिनांक 24 दिसम्बर, 2017 |
||
कसडोल विधान सभा क्षेत्र के ग्राम खेरा, बगार, कोसमसरा, कटगी, मोहतरा, मुडपार, पिपरछेड़ी, पिसीद, साबर, दर्रा, छहछेद एवं छांछी ग्राम के प्रतिनिधियों ने आज "हमर छत्तीसगढ़" योजना के तहत छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर का अवलोकन किया। इन पंचायत प्रतिनिधियों ने परिसर में विधानसभा अध्यक्ष माननीय श्री गौरीशंकर अग्रवाल से भेंट की। विधान सभा अध्यक्ष माननीय श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने उन्हें सदन की कार्यवाही के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर विधानसभा सचिव श्री चन्द्र शेखर गंगराड़े भी उपस्थित थे। |
||
|
|
|