प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 24 अगस्त 2020

- विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत विधान सभा पहुंचे लिया मानसून सत्र की तैयारियों का जायजा

- सदन में मान. मंत्रियों एवं मान. सदस्यों की बैठक व्यवस्था का किया अवलोकन

- कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु किये गये उपायों की जानकारी ली

छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष मान. डॉ. चरण दास महंत आज अपराह्न विधान सभा भवन पहुंचे। मान. डॉ. चरण दास महंत ने दिनांक 25 से 28 अगस्त 2020 तक प्रस्तावित मानसून सत्र के पूर्व विधान सभा भवन में कोविड-19 के संक्रमण के कारण विधान सभा में सदन के अंदर मान. मंत्रियों एवं मान. सदस्यों की बैठक व्यवस्था, सदन के अंदर ग्लास के पार्टीशन, सदन की कार्यवाही के दौरान मान. सदस्यों द्वारा सोशल डिस्टेसिंग एवं शासन की गाईड लाईन का पालन एवं मानसून सत्र के दौरान कोविड-19 के संक्रमण रोकने के सभी उपायों के साथ विधान सभा सचिवालय द्वारा की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डॉ. महंत ने सभी मान. सदस्यों से अपील की है वे सत्र अवधि में कोविड-19 सक्रमण से बचाव हेतु पूरी सावधानी बरतें और निर्देशों के अनुरूप प्रोटोकाल/ नियमों का पालन करें। मान. सदस्यों के सदन में प्रवेश करने से पूर्व उनका शारीरिक तापमान, आक्सीमीटर से आक्सीजन जाँच एवं सेनेटाईजर से अपना हाथ साफ करना होगा। सदन में ग्लास पार्टीशन के माध्यम से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने का प्रयास भी किया गया है। इस अवसर पर विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री चन्द्र शेखर गंगराड़े भी उपस्थित थे।