प्रेस विज्ञप्ति |
||||||||
रायपुर, दिनांक 24 फरवरी, 2025 |
||||||||
सेक्टर-19, नवा रायपुर-अटल नगर स्थित निर्माणाधीन
विधानसभा भवन का विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, माननीय मंत्रियों एवं
माननीय विधायकों द्वारा किया गया स्थल निरीक्षण
|
||||||||
-छत्तीसगढ़ विधान के सेक्टर-19, नवा रायपुर-अटल नगर स्थित निर्माणाधीन विधानसभा भवन का आज विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मान. नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, माननीय मंत्रियों एवं मान. विधायकों द्वारा निर्माण कार्यों की प्रगति का स्थल निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर विधान सभा के सचिव श्री दिनेश शर्मा, लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एवं लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। निर्माण कार्यों की प्रगति का अवलोकन करने के पश्चात लोक निर्माण विभाग द्वारा एक प्रेजेन्टेशन के माध्यम से उपस्थित विशिष्ट अतिथियों को नवीन विधान सभा भवन के ड्राईंग डिजाईन एवं बजट की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी। इस अवसर पर मान. विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा-कि नवीन विधान सभा भवन का स्ट्रक्चर का काम माह अप्रैल, 2025 तक एवं बिजली इत्यादि का कार्य मई, 2025 तक पूर्ण किये जाने की संभावना है। विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को नवीन विधान सभा भवन की समस्त उर्जा जरूरतों की पूर्ति हेतु सोलर टेक्नोलॉजी के समुचित उपयोग, पूरे भवन परिसर को ग्रीन एनर्जी युक्त बनाने हेतु अधिकाधिक वृक्षारोपण एवं वर्शा जल का पूर्ण उपयोग सुनिश्चित करते हुए आधुनिक टेक्नोलॉजी का समावेश कर समस्त कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। |
||||||||