प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 23 जुलाई 2021

--हितवाद के वरिष्ठ पत्रकार श्री राजा दास के निधन पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने गहरा शोक व्यक्त किया

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने हितवाद के उप संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री राजा दास के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। अपने शोक संदेश में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि-श्री राजा दास विगत 15 वर्षों से विधानसभा की रिपोर्टिंग करते आ रहे थे और उनकी रिपोर्टिंग एवं कार्यशैली के कारण ही उन्हें वर्ष 2020 का उत्कृष्ट संसदीय पत्रकार पुरस्कार प्राप्त हुआ है। वे वर्तमान में छत्तीसगढ़ विधानसभा की पत्रकार दीर्घा सलाहकार समिति के सदस्य भी थे। उन्होंने श्री राजा दास को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है एवं उनके शोकाकुल परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।

विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री चंद्र शेखर गंगराडे ने भी श्री राजा दास के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।