प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 23.03.2023

-विधान सभा अध्यक्ष मान. डॉ. चरणदास महंत जी ने “आईएपीपीडी’’ नई दिल्ली द्वारा कोविड से संबंधित स्वास्थ्य मुद्दों पर आयोजित कार्यशाला का किया शुभारंभ

- विश्व स्वास्थ्य संगठन के क्रियाकलापों के अतंर्गत भारतीय संसदीय संस्थान-जनसंख्या एवं विकास “आईएपीपीडी” नई दिल्ली द्वारा कोविड से संबंधित स्वास्थ्य मुद्दों पर माननीय सदस्यों से चर्चा कार्यक्रम के अवसर पर आज छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष मान. डॉ. चरणदास महंत ने विधान सभा परिसर स्थित मुख्य समिति कक्ष में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मान. श्री टी.एस.सिंहदेव, मान. विधायकगण, पूर्व सांसद (राज्यसभा) श्रीमती छाया वर्मा एवं विधान सभा के सचिव श्री दिनेश शर्मा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में संस्थान के कार्यकारी सचिव, पूर्व निदेशक, भारतीय जनसंचार संस्थान एवं विशेषज्ञ श्री मनमोहन शर्मा एवं सहयोगियों द्वारा पॉवर पांइट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से प्रस्तुति दी गई।