प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 22 अक्टूबर 2020

- विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने श्री माधव सिंह ध्रुव के निधन पर शोक व्यक्त किया

-छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने अविभाजित मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री एवं सिहावा विधान सभा क्षेत्र से निर्वाचित पूर्व विधायक श्री माधव सिंह ध्रुव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

अपने शोक संदेश में डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि-श्री माधव सिंह ध्रुव प्रदेश के वरिष्ठ आदिवासी नेता थे। श्री माधव सिंह ध्रुव ने विधायक एवं मंत्री के रूप में सदैव किसानों, गरीबों और आदिवासियों के उत्थान की आवाज सदन में उठायी। वे सदैव उनके हितों के प्रति सजग रहे। उनका निधन अपूरणीय क्षति है। डॉ. महंत ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की।