प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 21 नवम्बर 2016

 - छत्तीसगढ़ विधान सभा परिसर में "नये पुस्तकालय भवन" का उद्घाटन

छत्तीसगढ़ विधान सभा परिसर में आज नये पुस्तकालय भवन के प्रथम चरण का कार्य पूर्ण होने पर इसका उद्घाटन माननीय विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, माननीय नेता प्रतिपक्ष श्री टी.एस. सिंहदेव, माननीय संसदीय कार्य मंत्री श्री अजय चन्द्राकर की गरिमामय उपस्थिति में माननीय मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर मंत्रि-परिषद के माननीय सदस्य, माननीय संसदीय सचिव, माननीय विधायकगण एवं विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा भी उपस्थित थे।

विधान सभा का नवीन पुस्तकालय लगभग 17200 वर्ग फीट में निर्मित है। उल्लेखनीय है कि यह भवन 5 मंजिला बनाये जाने की योजना है।

छत्तीसगढ़ विधान सभा पुस्तकालय की स्थापना वर्ष 2000 में की गई और विगत 15 वर्षों में इसने एक वृहद् पुस्तकालय का स्वरूप प्राप्त कर लिया है।

पुस्तकालय में लोक सभा सहित मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ विधान सभा की सदन की कार्यवाही तथा केन्द्र एवं अन्य राज्यों की विधियों का संग्रह तथा समाचार पत्रों का विगत 15 वर्षों का संग्रह भी है।

पुस्तकालय में देश-विदेश के लगभग 150 जर्नल्स प्राप्त किये जाते हैं जो सन्दर्भों की दृष्टि से माननीय सदस्यों के लिये बहुत महत्वपूर्ण है।

पुस्तकालय में महापुरूषों की जीवनों से लेकर राजनीति का इतिहास, संविधान की पुस्तकों का संकलन, विधि, इतिहास, राजनीति, अर्थशास्त्र, अधिनियम, शासकीय सेवा, शर्त, नियम, हिन्दी साहित्य, दर्शन शास्त्र, समाज शास्त्र, शिक्षा, कृषि, ग्रामीण विकास, धर्म, आध्यात्म, खेल, कम्प्यूटर साइंस, पर्यटन एवं सभी राज्यों के स्थानीय एक्ट, रूल्स, महत्वपूर्ण साहित्यकारों और राजनीतिज्ञों की बायोग्राफी, कोष, विधि शब्द, ईयर बुक, छत्तीसगढ़ के साहित्यकारों की पुस्तकें शामिल हैं।

पुस्तकालय में स्व. श्री श्रीकांत वर्मा के निजी पुस्तकालय का सम्पूर्ण साहित्य व श्री कनक तिवारी द्वारा भी महत्वपूर्ण साहित्य प्रदान किया गया है, जो पुस्तकालय के लिये महत्वपूर्ण संग्रह है।