प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 20 फरवरी, 2019

- विधान सभा परिसर में मान. विधायकों के लिए "स्वास्थ्य विषय पर परामर्श कार्यक्रम’’ का आयोजन

छत्तीसगढ़ विधान सभा एवं नेशनल फाउण्डेशन फॉर इंडिया के सयुंक्त तत्वावधान में आज विधान सभा परिसर स्थित प्रेक्षागृह में मान. सदस्यों के लिए "स्वास्थ्य विषय पर परामर्श कार्यक्रम’’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधान सभा अध्यक्ष मान. डॉ. चरणदास महंत, मान. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष मान. श्री धरमलाल कौशिक, स्वास्थ्य मंत्री मान. श्री टी.एस.सिंहदेव, मंत्रिपरिषद के मान. सदस्यगण, मान. विधायक गण, विधान सभा सचिव श्री चन्द्र शेखर गंगराडे़, नेशनल फाउण्डेशन फॉर इंडिया की कार्यकारी निदेशक श्रीमती यशोधरा दास गुप्ता एवं कार्यक्रम के संरक्षक श्री ललित सुरजन उपस्थित थे।

कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए विधान सभा अध्यक्ष मान. डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि- आज के समय में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने में नेशनल फाउण्डेशन फॉर इंडिया द्वारा जो प्रयास किये जा रहे हैं वह सराहनीय हैं। प्रदेश से मातृ एवं शिशु मत्यु-दर को नवाचार के माध्यम से लगातार कम करने के राज्य सरकार के प्रयास को जन प्रतिनिधियों के माध्यम से लगातार व्यापक किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि- "पहला सुख निरोगी काया’’ है। "स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का निवास होता है’’, इसलिए जन प्रतिनिधियों द्वारा इलाज के बेहतर प्रबंधन के साथ-साथ समाज में पहले जागरूकता लाने का निरंतर प्रयास किया जाना चाहिए।

इस अवसर पर मान. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि- यह योजना स्वास्थ्य के क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि- हमारे समाज एवं परिवेश में अधिकांश बीमारियां जल से जुड़ी हुई होती हैं। आज के ग्रामीण-जन बीमारियों को अपनी नियति मान लेते हैं जबकि इसकी मुख्य वजह स्वास्थ्य के प्रति हमारी जागरूकता का अभाव है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमारी चुनौतियों को हम जनजागरण एवं समाज में सभी के सहयोग से बेहतर बना सकते हैं।

नेता प्रतिपक्ष मान. श्री धरमलाल कौशिक ने कहा कि- इस तरह के जागरूकता अभियान एवं जानकारियों के आदान-प्रदान से जनप्रतिनिधि अपनी भूमिका का निर्वहन बेहतर तरीके से कर सकते हैं।

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में स्वास्थ्य मंत्री मान. श्री टी.एस.सिंहदेव ने कहा कि- इस मंच के माध्यम से पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श किया जाना चाहिए।

कार्यक्रम में डॉ. अभिजीत दास, डॉ. योगेश जैन एवं डॉ. विक्रम सिंघल ने भी "स्वास्थ्य प्रथम’’ विषय पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम को श्री ललित सुरजन एवं श्रीमती यशोधरा दास गुप्ता ने भी संबोधित किया।