प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 19.10.2022

-छत्तीसगढ़ विधान सभा सचिवालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारी ‘‘हृदयघात से जीवन सुरक्षा’’ के लिए हुए प्रशिक्षित

छत्तीसगढ़ विधान सभा परिसर स्थित सेन्ट्रल हॉल में दिनांक 18 एवं 19 अक्टूबर, 2022 छत्तीसगढ़ को विधान सभा सचिवालय के अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, रायपुर की प्रोफेसर डॉ. जया लालवानी एवं उनके सहयोगी चिकित्सकों द्वारा “हृदयघात से जीवन की सुरक्षा’’ के लिए 02 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

पूर्व में हुए पावर पाईंट प्रेजेंटेशन के बाद डा. लालवानी एवं उनकी टीम ने सचिवालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की चार-चार सदस्यों की टीम बनाकर आकस्मिक रूप से हृदयघात होने पर प्रायोगिक रूप से डेमो करवाकर प्रत्येक को व्यक्तिगत रूप से प्रशिक्षित किया।

इस तरह सचिवालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारी ‘‘हृदयघात से जीवन से सुरक्षा’’ के कार्यकर्ता के रूप में प्रशिक्षित हुए। इस अवसर पर विधान सभा सचिव श्री दिनेश शर्मा ने कहा कि-माननीय विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत जी की मंशा के अनुरूप सचिवालय में इस तरह के स्वास्थ्य से संबंधित जागरूकता लाने वाले विषय पर सचिवालयीन अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की गयी है। इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम आगे भी आयोजित किये जायेंगे जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक हो सकें। इससे उनके परिवार एवं समाज के लोग भी स्वास्थ्य से संबंधित विषयों पर लाभान्वित हो सकेंगे।।