प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 19.09.2022

केरल विधान सभा की ‘‘पर्यावरण समिति’’ ने छत्तीसगढ़ विधान सभा का किया भ्रमण

  विधान सभा सचिव से की सौजन्य भेंट.

केरल विधान सभा की पर्यावरण समिति छत्तीसगढ़ राज्य के अपने दो दिवसीय प्रवास पर आज रायपुर पहुंची। समिति के मान. सभापति श्री ई.के. विजयन, एवं समिति के मान. सदस्य श्री पी. के बसीर, श्रीमती यू. प्रतिभा, श्री जॉब माइकल, श्री लिन्टो जोसेफ, श्री के.डी. प्रसन्नन आज अपरान्ह 03.00 बजे विधान सभा सचिवालय पहुंचे तथा विधान सभा परिसर का भ्रमण किया। प्रतिनिधि मंडल ने विधान सभा सचिव श्री दिनेश शर्मा से सौजन्य भेंट भी की। दोनो पक्षों में संसदीय व्यवहारों, नियमों एवं परंपराओं को और अधिक सृदृढ़ करने पर विचार विमर्श भी हुआ।