प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 19 जुलाई 2020

हरेली पर विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत का संदेश

छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने छत्तीसगढ़ की सभ्यता और संस्कृति पर केन्द्रित लोकपर्व हरेली पर प्रदेश वासियों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं । अपने शुभकामना संदेश में विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि-अच्छी फसल की कामना के साथ प्रकृति की पूजा ही इस पर्व का विशेष महत्व है जिसे पूरे छत्तीसगढ़ में धूमधाम से मनाया जाता है । सावन की अमावस्या को मनाया जाने वाला पर्व हरेली पर्यावरण को समर्पित त्योहार है । यह पर्व धरती माता की हरियाली का संदेश लाता है । हरेली पर्व छत्तीसगढ़ के किसानों के प्रकृति के प्रति प्रेम एवं समर्पण को प्रकट करता है । इस अवसर पर किसान अपने कुल देवताओं एवं खेती में उपयोग होने वाले औजारों की पूजा करते हैं । डॉ.महंत ने इस अवसर पर प्रदेश के किसानों की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की है ।