प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 18.11.2022

-श्री देवेन्द्र कुमार शर्मा एवं श्री सुनील कुमार भारद्वाज को सेवानिवृत्ति पर दी गयी भावभीनी बिदाई

 

-छत्तीसगढ़ विधान सभा सचिवालय के अपर सचिव पद से श्री देवेन्द्र कुमार शर्मा एवं अवर सचिव श्री सुनील कुमार भारद्वाज को उनकी सेवा निवृत्ति पर आज विधान सभा सचिवालय द्वारा सम्मान कार्यक्रम’’ का आयोजन कर उन्हें भावभीनी बिदाई दी गयी। इस अवसर पर विधान सभा सचिव श्री दिनेश शर्मा एवं सचिवालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

सचिवालय द्वारा आयोजित सम्मान कार्यक्रम’’ में विधान सभा सचिव श्री दिनेश शर्मा ने दोनों अधिकारियों को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। श्री दिनेश शर्मा ने श्री शर्मा एवं श्री भारद्वाज के सुखी, उज्जवल एवं समृद्धि-शाली भविष्य की कामना की। श्री देवेन्द्र कुमार शर्मा एवं श्री सुनील कुमार भारद्वाज ने भी सचिवालयीन सेवा में सहयोग के लिए सचिवालय के समस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।