प्रेस विज्ञप्ति |
दिनांक 18 जून 2020 |
विधान सभा अध्यक्ष ने शहीद गणेश कुंजाम को श्रद्धांजलि अर्पित की |
भारत और चीन के सैनिकों के बीच लद्दाख स्थित गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के गिहाली गांव के वीर जवान गणेश राम कुंजाम के शहीद होने पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है। गणेश कुंजाम 16 बिहार रेजीमेंट में सिपाही के पद पर कार्यरत थे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत की ओर से आज माना-विमानतल पर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प-चक्र भी अर्पित किया गया। अपने शोक संदेश में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि - शहीद गणेश राम कुंजाम ने बहादुर सैनिकों की तरह लड़ते हुए देश के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी। उन्होंने कहा कि - भारत माता की सेवा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले छत्तीसगढ़ के सपूत शहीद गणेश राम कुंजाम की वीरता पर समूचे छत्तीसगढ़ को गर्व है। उन्होंने शहीद कुंजाम सहित झड़प में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना एवं सहानुभूति प्रकट की है। |