प्रेस विज्ञप्ति |
||
दिनांक 18 जनवरी, 2018 |
||
कसडोल विधान सभा क्षेत्र के औरासी, छिराही, चुचरूंगपुर, सरसेनी, गाड़ाकुसमी, सुन्द्रावन, अछोली, गातापार, दतान (प), सर्रा, टिपावन, नवागांव, बोईरडीह, गोड़ा, गिर्रा, सिंघोरा, गाड़ाभाठा, जर्वे, टीला तथा लकड़िया ग्राम के प्रतिनिधियों ने आज "हमर छत्तीसगढ़" योजना के तहत छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर का अवलोकन किया। इन पंचायत प्रतिनिधियों ने परिसर में विधानसभा अध्यक्ष माननीय श्री गौरीशंकर अग्रवाल से भेंट की। विधान सभा अध्यक्ष माननीय श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने उन्हें सदन की कार्यवाही के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर विधानसभा सचिव श्री चन्द्र शेखर गंगराड़े भी उपस्थित थे। |
||
|
|
|