प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 17 मई 2021

-विधान सभा सचिवालय में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण हेतु लगाया गया विशेष शिविर

छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय में आज 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लिये कोविड-19 टीका करण हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस विशेष शिविर में विधान सभा सचिवालय के 18 से 44 वर्ष के बीच के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा उनके परिजनों को कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत की विशेष पहल एवं निर्देश पर विधान सभा सचिवालय में टीकाकरण का यह विशेष शिविर आयोजित किया गया। विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री चंद्रशेखर गंगराड़े ने स्वयं संपूर्ण व्यवस्था में व्यक्तिगत रूप से रूचि ली। इसके पूर्व भी 45 वर्ष से अधिक आयु सीमा वर्ग के लिए भी कोविड टीकाकरण का शिविर विधान सभा सचिवालय में आयोजित किया गया था।