प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 16 दिसम्बर, 2019

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने वरिष्ठ पत्रकार श्री रविकांत कौशिक के निधन पर शोक व्यक्त किया

विधानसभा अध्यक्ष मान. डॉ. चरणदास महंत ने सांध्य दैनिक प्रखर समाचार पत्र के रिपोर्टर, वरिष्ठ पत्रकार एवं विधान सभा की पत्रकार दीर्घा सलाहकार समिति के सदस्य श्री रविकांत कौशिक के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री कौशिक के कार्य के प्रति समपर्ण, निष्ठा और निर्भीकता के कारण विधान सभा के "उत्कृष्टता अलंकरण समारोह" में वर्ष 2015 के लिए "उत्कृष्ट संसदीय पत्रकार" पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। श्री कौशिक की कार्यशैली नई पीढ़ी की पत्रकारिता के लिए एक प्रेरणा का काम करेगी। श्री कौशिक का निधन छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने शोक संतृप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।