प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 16 नवम्बर, 2017

- अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ विधान सभा ने अमेरिकी संसद के दोनों सदनों की कार्यवाहियों का अवलोकन किया

63वें राष्ट्रकुल संसदीय में हिस्सा लने के पश्चात् अध्यक्ष विधान सभा श्री गौरीशंकर अग्रवाल दक्षिण अफ्रीका एवं कनाडा की अध्ययन यात्रा के क्रम में अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन पहुंचे।

वाशिंगटन में माननीय अध्यक्ष ने केपिटॉल का भ्रमण किया। केपिटॉल भ्रमण के दौरान अमेरिकन कांग्रेस के दोनों की सदनों के सत्र चल रहे थे। माननीय अध्यक्ष ने अमेरिका की संसद के दोनों सदनों (सीनेट और हाऊस ऑफ रिप्रेजेन्टेटिव की कार्यवाही देखी और यहाँ की कार्य प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। माननीय अध्यक्ष ने बताया कि अमेरिका के कांग्रेस के सदनों की प्रक्रियाएं भारत से भिन्न हैं।

अमेरिकन कांग्रेस की कार्यवाही देखने के पश्चात् मान. अध्यक्ष ने बॉटनीकल गार्डन, एयर एण्ड स्पेस म्यूजियम, जैफरसन म्यूजियम और अन्य अनेक महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण कर अमेरिका के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में की गई प्रगति की जानकारी से अवगत हुए।

इसके पूर्व माननीय अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने कनाडा में ओन्टारियो राज्य की राजधानी टोरंटो स्थित ओन्टोरियो म्यूजियम एवं नियाग्रा फॉल का भ्रमण किया और ओनटारियो म्यूजियम के माध्यम से कनाडा की नैसर्गिक सम्पदा तथा कनाडा ने विकास के सोपान किस प्रकार से प्राप्त किए, की जानकारी से अवगत हुए।