प्रेस विज्ञप्ति |
दिनांक 16 अगस्त 2018 |
-मान. अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ विधानसभा ने पूर्व प्रधान मंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी के निधन पर शोक व्यक्त किया |
भारत के पूर्व प्रधान मंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी के निधन पर छत्तीसगढ़ विधान सभा के मान. अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री बाजपेयी का देश के निर्माण में महान योगदान था और वे छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता भी थे। श्री बाजपेयी के निधन से देश ने एक प्रख्यात राजनेता, कुशल प्रशासक एवं समाजसेवी को खो दिया है। श्री बाजपेयी का निधन देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। श्री अग्रवाल ने आज एम्स हास्पिटल जाकर श्री अटल बिहारी बाजपेयी के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन भी किये। श्री बाजपेयी के निधन के पूर्व आज मान. अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी ली थी।
|