प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 16 जनवरी, 2020

- छत्तीसगढ़ विधान सभा के दिनांक 16 जनवरी 2020 को पंचम विधान सभा के पंचम सत्र के लिए छत्तीसगढ़ विधान सभा की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक आज पूर्वाह्न विधान सभा परिसर स्थित मुख्य समिति कक्ष में विधान सभा अध्यक्ष मान. डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मान. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, मान. संसदीय कार्यमंत्री श्री रविन्द्र चौबे, मान. नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक, मान. उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ विधान सभा श्री मनोज सिंह मंडावी, मान. पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, मान. गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, मान. वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, मान. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री अमरजीत भगत, मान. विधायकगण, मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, श्री आर.पी. मंडल, विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री चन्द्रशेखर गंगराड़े एवं शासन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।