प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 15 नवम्बर, 2017

- अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ विधान सभा ने जोहान्सबर्ग में नेल्सन मंडेला स्मारक का अवलोकन किया

- जोहान्सबर्ग में काउंसल जनरल से विचार-विमर्श किया

श्री गौरीशंकर अग्रवाल, अध्यक्ष विधान सभा ने जोहान्सबर्ग (दक्षिण अफ्रीका) में कांस्टीट्यूशन हिल स्थित नेल्सन मंडेला की स्मृति में बनाये गये स्मारक तथा नेल्सन मंडेला और महात्मा गांधी जी द्वारा दक्षिण अफ्रीका में ब्रिटिश उपनिवेशवाद के विरोध में किए गए शांतिपूर्ण आंदोलन आदि की जानकारियाँ प्राप्त की और गांधी जी को दक्षिण अफ्रीका में स्वाधीनता के लिए किए गए आंदोलन के फलस्वरूप तत्कालीन ब्रिटिश सरकार द्वारा जिस स्थल पर उन्हें जेल में निरूद्ध किया गया था, वहाँ का भी भ्रमण किया।

दक्षिण अफ्रीका के प्रवास के दौरान जोहान्सबर्ग में पदस्थ काउंसल जनरल डॉ. के.जे. श्रीनिवास ने अध्यक्ष के स्वागत में दोपहर भोज का आयोजन किया और चर्चा के दौरान दक्षिण अफ्रीका के स्वतंत्रता आंदोलन, महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला की स्वतंत्रता प्राप्ति में भूमिका के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका के भारत के साथ सम्बन्ध तथा दक्षिण अफ्रीका की आर्थिक, सामाजिक आदि जानकारियाँ प्राप्त की और विचार-विमर्श किया।