प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 15 अगस्त, 2016

- विधानसभा सचिवालय में स्वतंत्रता दिवस उत्साह, उमंग एवं उल्लास के साथ मनाया गया

विधान सभा सचिवालय में स्वतंत्रता दिवस उत्साह, उमंग एवं उल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया। विधान सभा परिसर में विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा ने प्रातः 8.00 बजे ध्वजारोहण किया एवं परेड की सलामी ली। ध्वजारोहण पश्चात् प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा ने विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल का सचिवालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए संदेश का वाचन किया।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधान सभा परिसर एवं सभा भवन आम नागरिकों के लिए प्रातः 10.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक खुला रखा गया। काफी संख्या में आस-पास के ग्रामीणजन एवं रायपुर से नागरिकों ने अपने परिवार जनों के साथ प्रदेश की सर्वोच्च पंचायत को देखा।