प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 15 जुलाई 2017

-विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने "हमर छत्तीसगढ’’ योजना के तहत् विधान सभा क्षेत्र कसडोल (जिला-बलौदा बाजार)

एवं कबीरधाम जिले के पंचायत प्रतिनिधियों से भेंट की

विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने "हमर छत्तीसगढ’’ योजना के अंतर्गत आज विधान सभा परिसर स्थित प्रेक्षागृह में विधान सभा क्षेत्र कसडोल (जिला-बलौदा बाजार) एवं कबीरधाम जिले के पंचायत प्रतिनिधियों से भेंट की। इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री मोतीराम चंद्रवंशी एवं विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि - लोकतंत्र की प्रथम सीढ़ी गांवों की पंचायत से प्रारंभ होती है। लोकसभा एवं विधान सभा के अधिकांश निर्वाचित प्रतिनिधियों ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत पंचायत प्रतिनिधियों के रूप में की है। उन्होंने बताया कि वे भी 1978 में पहली बार बिलाईगढ़ से पंच के रूप में निर्वाचित हुए थे तथा लम्बा राजनीतिक सफर तय करके आज छत्तीसगढ़ विधान सभा के अध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ प्रदेश सड़क, सिंचाई, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में तेजी से विकास कर रहा है। यदि पंचायत प्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारियों का उचित तरीके से निर्वहन करते हैं तो मान. मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप वे प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि पंचायत प्रतिनिधि अपने राजधानी प्रवास के पश्चात् केन्द्र तथा राज्य सरकार की विकास योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

पंचायत प्रतिनिधियों ने इस अवसर पर विधान सभा परिसर में सदन, पुस्तकालय, प्रेक्षागृह एवं सेन्ट्रल हॉल का भी अवलोकन किया।