प्रेस विज्ञप्ति |
||
दिनांक 14 अप्रैल 2020 |
||
विधान सभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने डॉ भीमराव अम्बेडकर को किया याद । विधान सभा परिसर स्थित सेंट्रल हाल मेँ डॉ अम्बेडकर के तैल चित्र पर की पुष्पांजलि । |
||
छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत ने "अम्बेडकर जयंती" के अवसर पर आज विधान सभा परिसर स्थित सेन्ट्रल हाल में प्रतिष्ठापित भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया । इस अवसर पर विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री चन्द्रशेखर गंगराड़े एवं सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे ।
इस अवसर पर अपने संदेश में डा. महंत ने कहा कि - डा. अम्बेडकर भारत
गणराज्य एवं स्वतंत्र भारत के संविधान के प्रमुख वास्तुकार थे ।
उन्होंने कई आंदोलनों का नेतृत्व किया, जिसका उद्देश्य देश के दलित
सदस्यों पर अत्याचारों के खिलाफ समाज के प्रत्येक व्यक्ति को सुशिक्षित
करना था । उन्होंने लोगों को इन भेदभावों के खिलाफ लड़ने के लिए सदैव
प्रेरित किया । वे हमारे देश के प्रसिद्ध राजनेता, शिल्पकार, समाज
सुधारक, अर्थशास्त्री एवं कानूनविद् थे । वे स्वतंत्र भारत के पहले
कानून मंत्री थे । भारत में सामाजिक भेदभाव और जातिवाद को जड़ से मिटाने
के अभियान के लिए उन्होंने पूरे जीवन भर संघर्ष किया । उनकी नेतृत्व
क्षमता के कारण देश की जनता ने पूरे विश्वास के साथ उनका अनुसरण किया
और अभी भी देश के लोग उन्हें एक प्रेरणा पुरूष के रूप में याद करते हैं
। |
||