प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 14.02.2024

-विधान सभा परिसर स्थित चिकित्सालय में मान. विधायकों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का उद्घाटन

-14 से 16 फरवरी, 2024 तक चलेगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

विधान सभा परिसर स्थित ऐलोपैथिक चिकित्सालय में आज विधान सभा के मान. सदस्यों के लिए आयोजित तीन दिवसीय “स्वास्थ्य परीक्षण शिविर’’ का उद्घाटन मान. मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, मान. उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव, मान. लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण चिकित्सा शिक्षा मंत्री, श्री श्याम बिहारी जायसवाल, मान. खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री दयाल दास बघेल ने किया । इस अवसर पर मंत्रिमंडल के मान. सदस्य, विधायकगण, विधान सभा सचिव श्री दिनेश शर्मा एवं स्वास्थ्य विभाग के सचिव भी उपस्थित थे। यह शिविर दिनांक 14 से 16 फरवरी, 2024 तक रहेगा। इस शिविर में पं. जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर के विभिन्न विशेषज्ञ एवं चिकित्सक पूर्वान्हः 11.00 बजे से अपरान्ह् 5.00 बजे के मध्य मान. विधायकों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे।

“स्वास्थ्य परीक्षण शिविर’’ के उद्घाटन अवसर पर मान. मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, मान. उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव, मान. लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण चिकित्सा शिक्षा मंत्री, श्री श्याम बिहारी जायसवाल, मान. खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री दयाल दास बघेल का स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिवर्ष विधान सभा परिसर में बजट सत्र के दौरान समस्त मान. सदस्यों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शिविर का आयोजन किया जाता है। इस शिविर में ई.सी.जी., एक्सरे, सोनोग्राफी एवं पैथोलॉजी टेस्ट के साथ दन्त, ऑख, नाक, गला, ह्दय रोग संबंधी विभिन्न विशेषज्ञ/ चिकित्सक उपस्थित रहकर मान. विधायकों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे।

इस अवसर पर मान. मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, मान. उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव, मान. लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण चिकित्सा शिक्षा मंत्री, श्री श्याम बिहारी जायसवाल, मान. खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री दयाल दास बघेल द्वारा विधान सभा चिकित्सालय के लिए ‘‘स्वास्थ्य कार्ड’’ का भी विमोचन किया।