प्रेस विज्ञप्ति |
|||||||
दिनांक 13 अक्टूबर, 2017 |
|||||||
- विधान सभा परिसर में स्थापित की जायेगी स्वामी विवेकानंद एवं डॉ. श्यामाप्रसाद मुकर्जी की प्रतिमा -विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने स्थल चयन हेतु किया निरीक्षण |
|||||||
विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल आज अपराह्न विधान सभा परिसर पहुंचे और उन्होंने विधान सभा परिसर में स्वामी विवेकानंद एवं डॉ. श्यामाप्रसाद मुकर्जी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए विधान सभा परिसर में उपलब्ध स्थलों का अवलोकन किया एवं प्रारंभिक रूप से स्थल चयन करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा, विधान सभा के वरिष्ठ अधिकारियों सहित, लोक निर्माण विभाग (सिविल तथा विद्युत/यांत्रिकी), उद्यानिकी एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ विधान सभा परिसर में स्वामी विवेकानंद की गनमेटल की लगभग 15 फीट ऊंची प्रतिमा एवं डॉ. श्यामाप्रसाद मुकर्जी की बस्ट आकार की लगभग 03 फीट की प्रतिमा का निर्माण कार्य सुप्रसिद्ध मूर्तिकार पद्मश्री श्री नेलसन द्वारा किया जा रहा है। प्रतिमा निर्माण पश्चात् प्रतिमाएँ दिसम्बर माह में स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। |
|||||||
|
|
||||||