प्रेस विज्ञप्ति |
दिनांक 13 अगस्त 2018 |
-विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्री सोमनाथ चटर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया |
विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्री सोमनाथ चटर्जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री चटर्जी का सोमवार को कोलकाता में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, वे पिछले काफी समय से बीमार थे । श्री चटर्जी के निधन से हमने एक वरिष्ठ चिंतक, विचारक, वरिष्ठ राजनेता, कुशल प्रशासक एवं गरीबों के मसीहा को खो दिया है । वे सहज और सरल स्वभाव के थे एवं उन्होने गांव गरीब के लिए आजीवन काम किया। उनका निधन देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है । उन्होने शोक संतृप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की । उल्लेखनीय है कि श्री सोमनाथ चटर्जी का जन्म 25 जुलाई 1929 को (तेजपुर) असम के एक कुलीन बंगाली परिवार में हुआ था एवं उन्होने लॉं विषय में स्नातक और स्नातकोत्तर की उपाधि ग्रहण की । श्री चटर्जी ने राजनीति से पहले काफी समय तक कोलकाता उच्च न्यायालय में वकालत की प्रैक्टिस भी की । श्री चटर्जी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख नेताओं में से एक थे । श्री चटर्जी देश के सबसे अनुभवी सांसदों मे से एक हैं और वह प्रखर वक्ता रहें हैं । श्री चटर्जी 1971 में पहली बार निर्वाचित हुए । श्री चटर्जी 10 बार लोकसभा चुनाव में निर्वाचित हुए थे । श्री चटर्जी 04 जून 2004 को निर्विरोध लोकसभा अध्यक्ष चुने गये और पूरा संसदीय जीवन सदन की गरिमा को बढाने में लगा दिया। वे वर्ष 2004 से 2009 के बीच लोकसभा के अध्यक्ष रहे है, लोकसभा अध्यक्ष के रूप उनका योगदान सराहनीय रहा । श्री चटर्जी को भारत की संसदीय प्रणाली को सुदृढ बनाने में उनके अमूल्य योगदान को स्वीकार करते हुए उन्हें वर्ष 1996 में उत्कृष्ट सांसद पुरस्कार से नवाजा गया ।
|