प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 13.06.2024

छत्तीसगढ़ के नवीन विधान सभा भवन, विधायक विश्राम गृह एवं विधान सभा के अधिकारियों/ कर्मचारियों के आवास निर्माण संबंधी समिति की बैठक संपन्न

मान. मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आज माननीय विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के सभापतित्व में नवीन विधान सभा निर्माण संबंधी समिति की बैठक संपन्न हुई । बैठक में नवा रायपुर में निर्माणाधीन नवीन विधान सभा भवन, विधायक विश्राम गृह एवं विधान सभा के अधिकारियों/ कर्मचारियों के आवास निर्माण के संबंध में चर्चा हुई ।

बैठक में माननीय अध्यक्ष ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को नवीन विधान सभा भवन की समस्त उर्जा जरूरतों की पूर्ति हेतु सोलर टेक्नोलॉजी के समुचित उपयोग, पूरे भवन परिसर में अधिकाधिक वृक्षारोपण, वर्षा जल का पूर्ण उपयोग सुनिश्चित करते हुए वाटर हार्वेस्टिंग कार्य, संपूर्ण भवन के प्रत्येक कार्य में निर्माण सामग्री सहित, उपयोग में आने वाली समस्त सामग्रियों में उच्च गुणवत्तायुक्त नवीन उत्पाद व टेक्नोलॉजी का समावेश व समुचित उपयोग सुनिश्चित करते हुए ऐसा भवन विकसित किए जाने के निर्देश दिए, जो आने वाले 100 वर्षों की जरूरत की पूर्ति करने में सक्षम हो ।

माननीय अध्यक्ष द्वारा समस्त कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाने व कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन की अध्यक्षता में प्रति माह बैठक किए जाने हेतु भी निर्देश दिए गये ।

इस अवसर पर मान. मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, मान. उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव, मान. संसदीय कार्य मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, मान. वित्तमंत्री श्री ओ.पी. चौधरी, मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन श्री अमिताभ जैन एवं विधान सभा के सचिव श्री दिनेश शर्मा, लोक निर्माण विभाग तथा आवास एवं पर्यावरण विभाग, वित्त विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।