प्रेस विज्ञप्ति |
दिनांक 10 अप्रैल 2020 |
-विधान सभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत ने सक्ती विधान सभा क्षेत्र एवं जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम पंचायतों एवं स्थानीय नगरीय निकाय के निर्वाचित प्रतिनिधियों को भेजा पत्र - आपदा एवं संकट की इस घडी मे गरीबों, पीडितों, निराश्रितों एवं दिव्यांगों की देखरेख, पोषण तथा सामाजिक सुरक्षा की अपील की
विधान सभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत ने आज सक्ती विधान सभा क्षेत्र के निर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों तथा जांजगीर-चांपा जिले के त्रिस्तरीय पंचायतों के लिए निर्वाचित जनप्रतिनिधियों तथा स्थानीय नगरीय निकाय के प्रतिनिधियों को एक पत्र प्रेषित किया है । पत्र में डा. महंत ने कोरोना वायरस (कोविड-19) की महामारी की इस राष्ट्रीय आपदा में अपनी ओर से हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए संकट की इस घडी में सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों से अपने सामाजिक दायित्वों को पूरी गंभीरता से पालन करने की अपील की है। पंचायत एवं स्थानीय नगरीय निकाय के निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रेषित अपने संदेश में डॉ. महंत ने लिखा है कि ’कोरोना (कोविड-19) की महामारी से बचाव एवं रोकथाम के लिए राज्य शासन के स्तर पर जो प्रयास किये जा रहे हैं वे निश्चित रूप से सराहनीय हैं । आप भी अपने सामाजिक दायित्व के प्रति जागरूक रहे । ग्रामीण स्तर पर भाई बहनों को इस बीमारी से बचाव के लिए जागरूक करते रहें जिससे कि शासन के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित हो । उन्होंने लिखा है कि उनके गांव एवं आसपास के इलाकों में कोई भी ग्रामीण बुनियादी सुविधाओं से वंचित न हो । गरीब, पीडित, निराश्रित, दिव्यांग एवं जिनकी देखभाल करने वाला कोई न हो ऐसे व्यक्तियों की देखरेख, पोषण और सामाजिक सुरक्षा की जिम्मेदारी आप अपने कंधों पर लें । इस हेतु प्रशासनिक अधिकारियों से भी आवश्यक सहयोग प्राप्त किया जाना चाहिए । सरकार हर तरह के सहयोग हेतु दृढ़ संकल्पित है । डॉ महंत ने अपने संदेश में कहा है कि "लॉकडाउन" की इस अवधि में वे अपने क्षेत्र के मतदाताओं, ईष्ट मित्रों, कार्यकर्ताओं एवं प्रशासनिक अधिकारियों से निरंतर सम्पर्क में हैं तथा आवश्यकतानुसार बचाव, रोकथाम एवं सहयोग हेतु प्रयत्नशील है । इस महामारी के कारण वे अत्यंत व्यथित, विकल एवं दुखी हैं तथा प्रत्येक संक्रमित एवं प्रभावित व्यक्ति के प्रति उनकी संवेदना है।
डा. महंत ने सक्ती विधान सभा क्षेत्र तथा जांजगीर-चांपा जिले के पंचायत एवं
नगरीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि वे
स्व-सहायता समूहों, स्वेच्छिक सेवाभावी संगठनों, व्यापारियों तथा
प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिकों से यथासंभव सहयोग प्राप्त करें तथा जनता के
कल्याण, उनके राहत एवं बचाव के लिए आगे आएं । उन्होंने अपील करते हुए कहा
कि - विपरीत समय में मनुष्य की परीक्षा की घडी होती है इसलिए हम सब मिलकर
जनता की मदद के लिए सामुहिक प्रयास करें । इस संकट की घडी में वे पूर्व की
भांति सदैव उनके साथ हैं एवं उनके लायक यदि कोई भी कार्य हो तो उससे उन्हें
अनिवार्य रूप से अवगत कराया जाये जिससे कि कोरोना महामारी के खिलाफ इस जंग
में हम सब मिलकर विजय प्राप्त कर सकें । |