प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 09 सितम्बर 2021

-“गणेश चतुर्थी” पर मान. विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं

-छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने प्रदेश वासियों को “गणेश चतुर्थी” के अवसर पर अपनी बधाई एंव शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। अपने शुभकामना संदेश में डॉ. महंत ने कहा कि-“गणेश चतुर्थी” हमारी आध्यात्मिक चेतना और सामाजिक समरसता का अद्वितीय उदाहरण है। लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने जिस उद्देश्य से विनायक जी की स्थापना का सूत्रपात महाराष्ट्र में आरंभ किया था, आज पूरा देश उसे हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाता है। गणेश चतुर्थी राष्ट्रीय-एकता और सांस्कृतिक-संकल्प को स्मरण करने का पुण्य दिवस है। विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने इस अवसर पर गजानन महाराज से समस्त छत्तीसगढ़ वासियों के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की है।