प्रेस विज्ञप्ति |
||||
दिनांक 09 जून 2020 |
||||
विधान सभा की वर्ष 2020-21 के लिए गठित सरकारी उपक्रमों
संबंधी समिति की प्रथम बैठक संपन्न. |
||||
छत्तीसगढ़ विधान सभा की वर्ष 2020-21 के लिए गठित सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति की प्रथम बैठक आज विधान सभा परिसर स्थित मुख्य समिति कक्ष में संपन्न हुई । समिति की आज संपन्न प्रथम बैठक में मान. विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत विशेष रूप से उपस्थित थे । बैठक में समिति के सभापति मान. श्री लखेश्वर बघेल, समिति के मान. सदस्य श्री बृजमोहन अग्रवाल, श्री नारायण चंदेल डॉ. प्रीतम राम, श्री प्रकाश शक्राजीत नायक, श्री विकास उपाध्याय, श्रीमती अनीता योगेन्द्र शर्मा, श्री शिशुपाल सोरी, विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री चन्द्र शेखर गंगराड़े एवं महालेखाकार, छत्तीसगढ़ श्री दिनेश पाटिल भी उपस्थित थे । सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति की प्रथम बैठक को सम्बोधित करते हुए विधान सभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत ने कहा कि-सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति विधान सभा की महत्वपूर्ण वित्तीय समिति है । सरकारी उपक्रमों सबंधी समिति के माध्यम से विधायिका राज्य के सार्वजनिक उपक्रमों के कार्यकलापों पर निगरानी रखती है । उन्होने कहा कि-यह समिति प्रमुखतः सरकारी उपक्रमों के लेखे एवं प्रतिवेदनों, भारत के नियंत्रक महालेखापरीक्षक तथा सरकारी उपक्रमों की स्वायत्ता और कुशलता की जाँच करती है। उन्होने कहा कि-सरकारी उपक्रमों पर विधायिका का नियंत्रण रखने तथा मितव्ययिता के साथ जनहित में कार्य संचालित करने के लिए ही सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति का गठन किया गया है । विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि-संसद एवं विधान मंडल के बहुत से कार्य लघु सदन के रूप में समितियों के माध्यम से किये जाते हैं । समितियों को वे सभी अधिकार प्राप्त होते हैं जो सदन को होते हैं । समिति लंबित कंडिकाओं के परीक्षण के लिए विभागीय सचिवों से साक्ष्य लेती है एवं स्थल निरीक्षण भी कर सकती है । डॉ.महंत ने कहा कि-कोरोना वैश्विक महामारी के कारण समिति की बैठकों में थोडा विलम्ब हुआ है । उन्होने विश्वास व्यक्त किया कि-समिति अधिक से अधिक बैठकें कर लंबित कंडिकाओं का परीक्षण शीघ्र कर सभा में अपने प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी । समिति के सभापति श्री लखेश्वर बघेल ने कहा कि-सार्वजनिक धन एवं संपत्ति का सार्वजनिक हितों के संवर्धन एवं विभिन्न विकास कार्यो के लिए समुचित उपयोग किया जाये यह देखना ही समिति का मुख्य कार्य है । उन्होने कहा कि-समिति लघु सदन का रूप है एवं सामान्यतः इसे वही अधिकार प्राप्त हैं जो सदन को प्राप्त हैं । उन्होने समिति की प्रथम बैठक में माननीय अध्यक्ष की उपस्थिति एवं उनके मार्गदर्शन के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया । समिति की बैठक में समिति के सदस्य मान. श्री बृजमोहन अग्रवाल एवं महालेखाकार, छत्तीसगढ़ श्री दिनेश पाटिल ने भी अपने विचार व्यक्त किये । |
||||