प्रेस विज्ञप्ति |
दिनांक 08.08.2024 |
विश्व आदिवासी दिवस‘‘ पर विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. |
छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने ’’विश्व आदिवासी दिवस‘‘ पर प्रदेश वासियों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं । अपने शुभकामना संदेश में विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि-हमारा छत्तीसगढ़ राज्य आदिवासी बहुल्य राज्य है । विश्व आदिवासी दिवस का महत्व विश्व भर में आदिवासी जनजातियों के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है । यह एक ऐसा दिन भी है, जब हम विश्व भर में आदिवासी जनजातियों के लिए एक बेहतर भविष्य की दिशा में काम करने का संकल्प लेते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि-आदिवासी अपने समुदायों, देश-प्रदेश एवं वैश्विक स्तर पर विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हमारे आदिवासी भाई अक्सर सामाजिक एवं पर्यावरण संरक्षण में भी मुख्य एवं अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं,और वे अपनी संस्कृतियों और परंपराओं के भविष्य को आकार देने के मार्गदर्शन करने में आगे बढ़ रहे हैं। डॉ. रमन सिंह ने इस अवसर पर प्रदेश के आदिवासी जनजातियों, किसानों एवं श्रमिकों की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की है। |